मोदी सरकार के मंत्री मंडल में फेरबदल

मोदी सरकार के मंत्री मंडल में फेरबदल

मोदी सरकार के मंत्री मंडल में फेरबदल


पिछले कुछ दिनों से मोदी जी के मंत्री मंडल में फेर बदल की चर्चा थी और अनुमान लगाये जारहे थे । की पुराने मंत्री अपना पद छोड़ कर नए चेहरों को भी मौका देने वाले है। इन अटकलों का खंडन करते हुए और मोदी सरकार के बड़े मंत्रियो ने सुक्रवार को इस्तीफा दे दिया । इस्तीफ़ा देने वाले और विभाग बदलने के बाद शपथ ग्रहण होगा। ये है नए मिनिस्टर्स और उनको दिए गए प्रभार।

          -List of council of ministers-

Shree narendra modi = prime minister and also incharge of-  personal,public,pansioners,greivances
Department of atomic energy, space, all imp policy issues & those departments not allocated to any minister.

              CABINATE MINISTERS

‌1. Raj nath singh - ministry of home affair
‌2. Sushma swaraj - ministry of external affairs
‌3. Arun jaitley - ministry of finance & ministry of corporate affairs.
‌4. Nitin gadkari - ministry of road transport & highways. Ministry of shipping , water resources & river departments and ganga rejuvenation.
‌5. Suresh prabhu - ministry of commerce & industry.
‌6. DV sadanand gonda - ministry of statics & program implementation.
‌7. Sushri uma bharti - Ministry of drinking water & sanitation.
‌8 . Ramvilas paswan - minister of consumer affairs , food , public distributions.
‌9. Menka sanjay gandhi - ministry of womens & child development.
‌10. Anant kumar - ministry of chemicals & fertilisers and parliamentary affairs.
‌11. Ravi Shankar prasad - ministry of law & justice , electronic & information technologies.
‌12. Jagat prasad nadda - ministry of health and family welfare.
‌13.  Ashok gajapathi raju puspathi - ministry of civil aviation's.
‌14. Anant geete - ministry of heavy industry & public enterprises.
‌15. Harsimrat kaur badal - ministry of food processing industries.
‌16. Narendra singh tomer - ministry of rural development , panchayati raj, Ministry of mines.
‌17. Chaudhary birendra singh - ministry of steels.
‌18. Jual kram - ministry of tribal affairs.
‌19. Radha mohan singh - ministry of agriculture and farmers.
‌20. Thaawar chand gehlot - ministry of social justice & empowerment.
‌21. Smriti zubin irani - ministry of textiles , informations and broadcasting.
‌22. Dr. Harsh vardhan - ministry of science and technology , earth science , environment forest and climate change.
‌23. Prakash javadekar - ministry of human resource development.
‌24. Dr. Dharmendra pradhan - ministry of petroleum & natural gas and skill development entrepreneur.
‌25. Piyush goyal - ministry of  Railways and coal.
‌26. Nirmala sitaraman - ministry of defence.
‌27. Mukhtar abbas naqvi - ministry of minority affairs.


MINISTERS OF STATE (INDEPENDENT CHARGE)

‌1. Rao inderjeet singh - minister of state (INDEPENDENT charge) of planning and chemicals & fertilisers.

‌2. Santosh kumar ganwar - minister of state(independent charge)of labour & employment.

‌3. Shripad yesso naik - minister of state(independent charge) of ayurveda, nutropethi , unani siddha and homeopathy.(AYUSH)

‌4.  Dr.Jitendra singh - minister of state of (independent charge)development of northeast region. minister of state in the prime ministers office, minister of personal public grievances and pension.ministe of state of space , atomic energy.

‌5. Mahesh sharma - ministry of state of (independent charge) the culture , environment ,forest and climate change.
‌6. Giriraj singh - ministry of state (independent charge) of micro small medium enterprises.

‌7. Manoj sinha - minister of state(independent charge)  of communication and minister of state of railways.

‌8. Col. Rajyavardhan singh rathore - minister of state (independent charge) of youth affairs and sports. Ministers of state of informations and broadcasting.

‌9. Raj Kumar Singh - minister of state(independent charge) of power, New and reneweble energy.

‌10. Hardeep singh puri -minister of state  (independent charge) of housing and urban affairs.

‌11. Alfonse kannanthanm - ministry of state independent charge of tourism. Ministry of state of electronics and information technologies

And 37 of state ministers are their.

कुछ बातों पर विचार करना बोहोत जरुरी है । पहली बार 1 महिला निर्मला सीतारमण जी रक्षा मंत्री बानी। इससे पहले इंदिरा गांधी जी ने प्रधान मंत्री रहते हुए पद भार संभाला था। काफी सारे मांत्रियो ने इस्तीफा दिया और कैयो ने पद भार नए मांत्रियो को सौपा। काफी सारे बड़े मांत्रियो ने कुछ पद भर घटाया। ये भारत के इतिहास में पहली बार है कि 1 ओलिम्पिक पदक विजेता को खेल मंत्री बनाया गया है। 63 वर्ष के वीरेंदर कुमार जो की मध्य प्रदेश के है 6 बार टीकमगढ़ से सांसद रहे, जे पी आंदोलन के दौरान 16 महीनो तक जेल में रहे थे।

इस फैसले को मोदी सरकार के 1 और अच्छे फैसले की तरह देखा जा रहा है। सभी इस फैसले से खुश ही है और किसी ने भी अभी तक सवाल या विरोध नहीं जताया है। ये फैसला भी टीम मोदी ने सर्व सम्मति से लिया और इसमें मोदी जी तथा बी जे पी अध्यक्ष अमित शाह का मार्गदर्शन रहा। जैसे मोदी जी ने नोट बंदी , सर्गिकल स्ट्राइक व जी एस टी जैसे बड़े फैसले लिए जो की सराहनीय रहे वैसे ही ये मंत्री मंडल में फेरबदल करके नए हुनर चेहरों को मौका देने का फैसला है। शपथ ग्रहण समारोह 3 सितम्बर रविवार सुबह 10:30 बजे हुआ। मोदी जी सभी मांत्रियो के शपथ ग्रहण समारोह के बाद तुरंत चीन ब्रिक्स सम्मलेन के लिए रवाना हो गए।
                
इन 9 नए चेहरों को मिला मंत्री पद भार

1 वीरेंद्र कुमार, म प्र
2 हरदीप पुरी, पूर्व आई एफ एस
3 गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान
4 सत्यपाल सिंह, पूर्व आई पी एस
5 अल्फोंस कंन्नाथनं, पुर्व आई ए एस
6 अश्विनी कुमार चौबे, बिहार
7 शिव प्रताप शुक्ला, यू पी
8  अनंत हेगड़े, कर्नाटक
9  राजकुमार सिंह,पूर्व आई ए एस

इन दी ए में शामिल कुछ पार्टिया खफा होती लग रही है। जैसे शिवसेना और जे द यु । क्योंकि इन पार्टियों के किसी भी सदस्य को मंत्री नहीं चुना गया । नितीश जी ने कहा कि मंत्री बनाये जाने की  बात नहीं हुई। वही शिवसेना से उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम पद के भूखे नहीं है। मित्रो मोदी सरकार का सहायक पार्टियों को मौका न देना और पार्टियों के ऐसे बयान कही न कही इन डी ए के रिश्तों में दरार जैसे है। ऐसा लगता है कि मोदी कैबिनेट ने 1 बार फिर किसी बड़े मुद्दे या फैसले पर रिस्क सी ले ली है।

खैर मित्रो आशा है कि नए मंत्री और अच्छा काम करे और देश की तरक्की विकास में अपना जी जान लगा दे । और देश को जल्दी विकास की राह पर आगे बढ़ाये। ये ही हमारी कामना और विश्वास है। इसही के साथ आशा है कि ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा । हम बताएंगे ख़ास मुद्दे आपको बस जुड़े रहिये हमारे साथ ।
धन्यवाद्

Previous Post
Next Post

post written by: